Saturday, July 21, 2012

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लंगाट विधानसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय विधायक "शेख अब्दुल राशिद" ने यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी से अपील की है कि पद संभालने के बाद वह संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी की सजा को माफ कर दें। 


विधायक ने मुखर्जी को दिए ज्ञापन में कहा, "मैं आपसे विनम्रता से आग्रह करता हूं कि भारत का राष्ट्रपति बनने के बाद अफजल गुरु की दया याचिका को स्वीकार किया जाए।" 


खबर की पुष्टि के लिए यहाँ देखें: http://bit.ly/LE2b7k


काश !! हमारे बहादुर जवानों ने संसद हमले को रोका न होता........!!

No comments: